Vedic Holi
वासन्तीय नवसस्येष्टि पर्व
Bharti Raizada
2021
Interesting facts
- Rang Panchami comes 5 days after Holi
- Guru Govind Singh started Hola Mohalla in 1701. This festival is three day celebration and displays mock martial arts.
- Carribeans lok geet of Holi is called Chowtal. It is folk song of North India's Bhojpuri region
- In Madhya Pradesh, bhai dooj is celebrated afrer Holi. In north India Bhai dooj comes after Deepawali.
- In Gujarat, Kavant mela is celebrated one day after Holi. It is a prominent tribal festival in the north-eastern part of Gujarat.
- In Odisha, Holi is celebrated as Dhol Yatra. Dol Purnima or Dol Jatra is a major Holi festival of the Indian state of West Bengal, Odisha, and Assam
- Famous sweet of Holi is gujhiya गुझिया
- The most popular drink of Holi is Thandai ठंडाई
- As per Ayurved, in spring season spices are good to increase digestion.
- Rang Panchami is celebrated in Maharashtra and Madya Pradesh.
- In Gujarat, it is celebrated as Dhlheti दूल्हेटी
- Barsana Holi is famous for lathmar लठमार Holi
- Khaddhi खड़ी Holi is celebrated in rural areas of Kumaon in Uttrakhand
- Baithaki बैठाकी Holi is celebrated in Kumaon
- Mahila Holi is celebrated in Kumaon
- For the last 39 years, people in New York are celebrating Annual Phagwah Parade.
- Flowers assosciated with Holi are kesudo केसूडो, Tesu टेसू , and Palash पलाश, marigold गेंदे का फूल , hibiscus
- Holi is commonly called Phagwa festival in Surinam,Gyana, and some other countries of West Indes e.g. Trinidad, Tobago, Jamaica.
- Other name of Gulal is Abir.
- English name of Holi is Festival of colors.
- Palash/Dhak is state flower of Jharkhand and Chandigarh
- Jaipur is known by the name Pink city.
- Jodhpur is known by the name Blue city.
- Rajasthan--Gajh Shingaar, or Jamboo Holi
- Bengal --Nabanna Utsav
- Goa --Shigmotsav
- Which mandir in Uttar Pradesh draws lot of visitors during Holi-- Banke Bihari mandir
- Which community in West Bengal is known for Holi celebrations- Shantiniketan
- World's largest Holi celebration-- Hare Krishna mandir in Spanish Fork city, Utah
Yesterday I went to Chinmaya Mission for a Indian celebration called Holi.Holi symbolizes the beginning of spring and you are supposed to throw away any bad things you have in your mind into a fire.There was lots of food there.Then everybody went outside and got packets of color.People threw the color around and everybody was covered head to toe in blue,green,pink,red,orange, and many more colors.The celebration was from 6:00 to when everybody left.I came home and had to take a shower to wash all the color off.The bathtub looked like a rainbow.Holi was really fun.
Om Raizada
2016
Holi is an Indian festival that celebrates the start of spring and the victory of good over evil. Holi is also known as the festival of colors. The Hindu festival consists of two days, Holika Dahan is the first day, where people light a bonfire and pray for forgiveness and to rid their hearts of evil. The second day is called Rangwali Holi, or Dhulandi. On this day, people go outside in the morning and throw colors over each other, usually involving water and colored water balloons or dry colors called Gulal. In the end, everyone looks the same and is completely covered with colors. This represents equality and unity. Everyone of all age and gender and participate in the festival. In the evening, people go to each other houses and share sweets. The reason for celebrating is usually centered around the story of Prahalad, who didn't die by the flames of a fire because he was chanting Vishnu's name.
Om Raizada
2018
Happy Holi to all those who celebrate. Following is for those who do not know about this festival. Holi is a two day Hindu festival. First day is called Holika Dahan(bonfire). It symbolizes victory of good/truth over evil/false. People get rid of their impurities, bad thoughts, habits, wrongdoings etc. by giving it to fire and start a new life. Second day is called Dulehti. On this day people color each other in the morning, wear new clothes in the evening and socialize. These different colors make people look same. All differences of age, skin color, status disappear and everyone becomes unified. Holi is a celebration of unity and inclusion of diversity.
Bharti Raizada
2018
Holi or Rangoon ka tyohar or festival of colors is a Hindu festival, celebrated on the full moon day of Phagun month of the lunar calendar and coincides with the start of colorful and vibrant spring season or Basant Ritu. Holi is a two-part celebration, the first part is called Holika Dahan or chotti Holi. It consists of making a pile of wooden logs or tree branches and lighting a fire from it, in the evening time, like a bonfire. People believe that they can get rid of their impurities, bad thoughts, bad habits, wrongdoings etc. by giving it to fire and then they start a new life. It symbolizes the victory of good or truth over evil or false.
This is centered around Prahalad’s story.
Prahalad was a devotee of Vishnu, his father Hiranyakshayap told him that he is the god and that Prahalad should not pray to Vishnu Bhagavan. When Prahalad did not obey his orders and kept praying to Vishnu, Hiranyakushap tried to kill him multiple times by various means. When everything else failed, Hiranyakashyap took help from his sister Holika. Holika had a boon that if she wears a particular item of clothing, she would not burn in fire. So she sat in the fire, wearing that cloth, and Prahalad in her lap. The fire was lit with the intention to burn Prahalad but suddenly strong winds blew the Holika’s cloth away and she burnt to death. Prahalad gets saved by Vishnu as he was chanting prayers and was a true devotee.
We can think of this story in terms of sanskars. Hirankashyap is the sanskar of working hard to earm material wealth and then have the ego that I am the best and powerful and everyone should follow me. This is Rajsik sanskar/gun. Hirankashyap did tapasya(hard work), earned boon(wealth) and then he got arrogant.
Holika is sanskar of willfully thinking/doing harm to others. Many wish bad luck for others, they do things to harm others. Back stabbing also comes in this category. This is a Tamsik sanskar/gun. Holika had ill will towards Prahalad. She knowingly was trying to kill him.
Prahalad is satvik sanskar/gun. He had no ill will towards anyone. He trusted his aund. He was devotte of Vishnu and surrendered to him as he had faith in him.
This story is reminds us to develop satvik guns and get rid of rajsik and tamsik guns.
First day of holi is Holi is Holika dahan. People are supposed to burn their rajsik, tamsik sanskars to the agni of truth and knowledge. Agni is one of the panch tatvas and the thing which differentiate it from other panch tatv is that agni can not be polluted. Aakash, vayu, jal, and prithvi can get polluted but not agni.
सनातन dharm- पंच तत्वो पर आधारित है,:- अग्नि, जल,वायु ,आकाश और पृथ्वी । इनमे अग्नि सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योकि इसे प्रदूषित नही किया जा सकता है ।
जगत के चक्र को पूरा करने और जगत चक्र को बनाये रखने मे अग्नि महत्वपूर्ण है
दीपक से लेकर हवन / यज्ञ and पूजा से लेकर अंतिम संस्कार तक
ऋग्वेद का पहला मंत्र भी अग्नि के विभिन्न आयामों को बताता है -
ऊँ अग्निमिले पुरोहितं
यज्ञस्य देवमृतःविजम्
होतारम् रत्नधातमम ।।
ऋषि - मधुच्छन्दा वैश्वामित्र
देवता– अग्नि
छंद– गायत्री
ऋग्वेद के प्रथम सूक्त में अग्निदेव कायज्ञ में आवाहन किया जाता है, उनकी महिमा, उनकी हर जगह उपस्थिति और उनके द्वारामानव जीवन के कल्याण के बारे में चर्चा की गई है. उनसे विनती की गई है कि वे यज्ञमें पधारे और यज्ञ को आगे बढायें और यज्ञ करने वाले यजमान को यज्ञ के लाभ सेविभूषित करें. साथ ही अग्निदेव को पिता के रूप में भी दिखाया गया है और उनसे विनतीकी गई है कि जिस तरह पुत्र को पिता बिना जतन के मिल जाते है उसी प्रकार अग्निदेवभी सब पर एक पिता के रूप में अपनी दृष्टि बनायें रखें.
प्रथम मंडल के प्रथम मंत्र की शुरुआतअग्निदेव की स्तुति से की गई है और कहा गये है कि हे अग्निदेव !हम सब आपकी स्तुति करते है. आप ( अग्निदेव ) जो यज्ञ के पुरोहितों, सभीदेवताओं, सभी ऋत्विजों, होताओं और याजकों को रत्नों* से विभूषित कर उनकाकल्याण करें.
- यज्ञ: सर्वश्रेष्ठ परमार्थिक कर्म, यज्ञ कोएक ऐसा कार्य माना जाता है जिससे परमार्थ की प्राप्ति होती है.
- पुरोहित : पुरोहित वे लोग होते है जोयज्ञ को आगे बढाते है.
- देवता : सभी को अनुदान देने वाले
- ऋत्विज : जो समय के अनुसार और समय केअनुकूल ही यज्ञ का सम्पादन करते है
- होता : होता वे लोग होते है जो यज्ञ मेंदेवों का आवाहन करते है
- याजक : जो यज्ञ करवा रहा है
- रत्न : यहाँ रत्न से अभिप्राय यज्ञ सेप्राप्त होने वाले फल या लाभ से है
Agni always goes upside. Even if you turn a candle upside down, the flame will go upwards. Agni goes up towards unaati or upliftment.
The second part of Holi is celebrated the next day in the morning and is called Dulehti or rang wali Holi. On this day people color each other, these colors can be dry gulal or abir or colored water. Any shade can be used e.g. red, pink, orange, yellow, green, purple, blue. These different colors make people look similar. All differences of age, gender, skin color, and status disappear and everyone becomes unified. All illusions go away. Actually, Holi is time to realize who we are internally, as externally everyone looks similar. It is time to forgive others and move forward with no animosity remaining.
This is centered on Krishna’s story.
Krishna is aware who he and Radha are but as one of his leelas, he asks his mother what he can do so that he and Radha have same skin color. His mother advised him to put color on Radha. Krishna does this and Radha reciprocates. Now both Krishna and Radha have same skin color.
Some people believe that color application tradition is a distorted form of the Tilak tradition. Hindus usually apply Tilak on their forehead. This practice got distorted and people started applying gulal to each other. Then, came the tradition of water colors, water balloons, etc.
Music and dance are also an integral part of this festival. After playing with colors, people take shower, wear new or clean clothes and socialize. Food items prepared on this occasion are dahi bada, kanji, gujhiya, thandaai, sweets etc.
Important thing to observe on Holi festival is that first we give away our bad sanskars and all karms to agni and then we fill ourselves with joy, happiness, and satvik sanskars. To get new sanskars, we first need to get rid of bad ones. This is also expressed in Vishvani dev Savitr duritani... mantra(rigved 5,82,5 and Yajurved 30.3). विश्वा॑नि देव सवितर्दुरि॒तानि॒ परा॑ सुव। यद्भ॒द्रं तन्न॒ऽआ सु॑व ॥
हे सब सुखों के दाता ज्ञान के प्रकाशक सकल जगत के उत्पत्तिकर्ता एवं समग्र ऐश्वर्ययुक्त परमेश्वर! आप हमारे सम्पूर्ण दुर्गुणों, दुर्व्यसनों और दुखों को दूर कर दीजिए, और जो कल्याणकारक गुण, कर्म, स्वभाव, सुख और पदार्थ हैं, उसको हमें भलीभांति प्राप्त कराइये।
In this mantra we are asking Parmatma to remove bad qualities from us and then fill us with good qualities.
After filling ourselves with good sanskars, we go for mangal milan (take shower, wear claen clothes, go for socializing, distribute sweets, do daan, etc.).
After mangal milan, when all of us are in the same satvik state, we do झांकी jhaankee.
Holi music:
The most common ragas in which holi songs are composed include Kafi, Jungla Kafi, Bhairvi , Bihag, Jaiajaiwanti, Kalyan, Adaana ,Sahaana, Bageshwari, Dhamar, Paraj amd Bhimpalasi.
Dhamar is a style allied to Dhrupad in Hindustani Classical music. Dhamar compositions written in Brijbhasha or Awadhi are set to a 14 beat cycle (Taal), also called Dhamar. The composition begins in a slow rhythm and then picks up pace as the singer doubles, quadruples the speed. The excitement of hori is depicted skillfully in the Dhammar recitals by the use of tempo variations such as Dugun, tigun, Chaugun and aar, i.e double, triple, quadruple and also in the fraction of the same as one, one fourth, one and half and so on.
There are folk styles which have evolved in the same region of Braj. These forms have evolved into Thumri which is a lighter form of Hindustani classical music. This form is lighter in terms of the flexibility allowed in the Raga structures, though this form demands immense vocal skills and dexterity in voice. Thumri includes other forms like Dadra, Hori, Kajri, Chaiti and Jhoola - each depicting a variety of themes. When Dhamaar is sung in lighter Taals and in a semi -classical repertoire incorporating the elements of thumri, the resulting composition is known as Hori.
Hori is a form which describes Holi played by Krishna, the lyrical content of Hori is similar to Dhamar and the musical form is allied to the Khayal form.
The Raga commonly used for Hori or Khayal with descriptions of Holi is Kafi. Most of the hori’s are sung in Raga kafi. Raga Kafi depicts love and passion and is used as a basis for many of the lighter compositions sung in the thumri style. Usually it is rendered in the late evening and uses all the seven notes in the ascending and descending order. Gandhar and Nishad are komal (flat) and all other notes are shuddha (full). Other than Raga kafi traditional Horis are also sung in many other ragas as Semi-classical compositions in ragas like Mishra kafi, Khamaj, Shahana kanhara, sarang, pilu and many mishra ragas. Significantly, horis are mostly set to a tala of 14 beats called Deepchandi and are also sung in teentaal (16 beats), Rupak (7beats), ektal (12beats) and jhaptaal (10beats). Thumris are also composed in other Ragas like Khamaj, Des, Pilu, Pahadi, Bhairavi and Tilang.
Some famous Holi songs:
- Aaj biraj mai holi re rasiya
- Holi ke din dil khil jate hain
- Holi aye re aye re
- Holi khelat nandlal
- Holi khelan aayo shyam
- Kanhaiya ghar chalo mori
- Raangi sari gulabi chunariya
- Na maro pichkari
Ho Li-- whatever is done is done. Forget the past and let's come together and celebrate.
Jo Ho Li so Ho Li.
Bura na mano Holi hai.
Happy Holi
Holy
यह आरोग्य, सौहार्द एवं उल्लास का उत्सव है। यह भारतीय पंचांग के अन्तिम मास फाल्गुन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह नई ऋतु एवं नई फसल का उत्सव है। इसका प्रह्लाद एवं उसकी बुआ होलिका से कोई सम्बन्ध नहीं है। होलिका के जलने एवं प्रह्लाद के बचने की कथा प्रसिद्ध अवश्य है, परन्तु इस घटना के आधार पर यह उत्सव नहीं मनाया जाता है। होली का पर्व तो प्रह्लाद के पहले से ही चला आ रहा है।
होली क्या है? होली नवसस्येष्टि है । नव=नई सस्य=फसल, इष्ट=यज्ञ अर्थात् नई फसल पर किया जाने वाला यज्ञ। इस समय आषाढ़ी की फसल में गेहूँ, जौ, चना आदि का आगमन होता है। इनके अधपके दाने को संस्कृत में ‘होलक’ और हिन्दी में ‘होला’ कहते हैं। शब्दकल्पद्रुमकोश के अनुसार- तृणाग्नि भ्रष्टार्द्धपक्वशमीधान्यं होलकः। होला इति हिन्दी भाषा। भावप्रकाश के अनुसार- अर्द्धः पक्वशमी धान्यैस्तृणभ्रष्टैश्च होलकः। होलकोऽल्पानिलो भेदः कफदोषश्रमापहः। अर्थात् तिनकों की अग्नि में भुने हुए अधपके शमीधान्य (फली वाले) अन्न को होलक या होला कहते हैं, जो अल्पवात है और चर्बी, कफ एवं थकान के दोषों का शमन करता है। ‘होली’ और ‘होलक’ से ‘होलिकोत्सव’ शब्द तो अवश्य बनता है, किन्तु यह नामकरण वैदिक उत्सव का वाचक नहीं है। होलिका से होलिकोत्सव कहना केवल शब्दविलास है। यह पर्व का वास्तविक नामकरण नहीं है।
होली नई ऋतु का भी उत्सव है। इसके पन्द्रह दिन पश्चात् नववर्ष, चैत्र मास एवं वसन्त ऋतु प्रारम्भ होती है। कुछ विद्वानों के अनुसार नववर्ष का प्रथम दिवस वसन्त ऋतु का मध्य-बिन्दु है। दोनों ही अर्थों में होली का समय स्वाभाविक हर्षोल्लास का है। इस समय ऊनी वस्त्रों का स्थान सूती एवं रेशमी वस्त्र ले लेते हैं। शीत के कारण जो व्यक्ति बाहर निकलने में संकोच करते हैं, वे निःसंकोच बाहर घूमने लगते हैं। वृक्षों पर नये पत्ते उगते हैं। पशुओं की रोमावलि नई होने लगती है। पक्षियों के नये ‘पर’ निकलते हैं। कोयल की कूक एवं मलय पर्वत की वायु इस नवीनता को आनन्द से भर देती है। इतनी नवीनताओं के साथ आने वाला नया वर्ष ही तो वास्तविक नव वर्ष है, जो होली के दो सप्ताह बाद आता है। इस प्रकार होलकोत्सव या होली नई फसल, नई ऋतु एवं नव वर्षागमन का उत्सव है।
होली क्यों मनायें ?
भारत एक कृषि प्रधान देश है। इसलिए आषाढ़ी की नई फसल के आगमन पर मुदित मन एवं उल्लास से उत्सव करना उचित है। अन्य देशों में भी महत्वपूर्ण फसलों के आगमन पर उत्सवों का आयोजन किया जाता है, जो उचित है। नववर्ष के आगमन पर बधाई एवं शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करना भी स्वस्थ सामाजिकता के लिए लाभकारी है। साथ-साथ रहने पर मनोमालिन्य होना सम्भव है, जिसे मिटाने के लिए वर्ष में एक बार क्षमा-याचना तथा प्रेम-निवेदन करना स्वस्थ मानसिकता का साधन है। नई ऋतु के आगमन पर रोगों से बचने के लिए बृहद् होम करना वैज्ञानिक आवश्यकता है। इसलिए उत्सव को अवश्य तथा सोत्साह मनाना चाहिए।
होली कैसे मनाएं?
होली भी दीपावली की भांति नई फसल एवं नई ऋतु का उत्सव है। अतः इसे भी स्वस्छता एवं सौम्यतापूर्वक मनाना चाहिए। फाल्गुन सुदि चतुर्दशी तक सुविधानुसार घर की सफाई-पुताई आदि कर लें। फाल्गुन पूर्णिमा को प्रातःकाल बृहद् यज्ञ करें। रात्रि को होली न जलाएं, अपितु अपरान्ह में प्रीति सम्मेलन करें। घर-घर जाकर मनोमालिन्य दूर करें । आवश्यकतानुसार इत्र आदि का आदान-प्रदान करें। संगीत-कला के आयोजन भी करें। रंग, गुलाल, कीचड़, भंग आदि का प्रयोग न करें तथा स्वांग न भरें। इनकी कुप्रथा प्रचलित हो गई है, जिसे दूर करना आवश्यक है। स्वस्थ विधिपूर्वक उत्सव मनाने पर मानसिकता, सामाजिकता एवं परम्परा स्वस्थ बनी रहती है। अतः सभ्य-शिष्ट-श्रेष्ठ पुरुषों का कर्त्तव्य है कि तदनुसार ही करें और करायें. ऐसा ही करना एवं कराना सभ्य, शिष्ट एवं श्रेष्ठ व्यक्तियों का कर्त्तव्य है।
होली के नाम पर लकड़ी के ढेर जलाना, कीचड़ एवं रंग फेंकना, गुलाल मलना, स्वांग रचना, हुल्लड़ मचाना, शराब पीना, भंग खाना आदि विकृत बातें हैं।
सामूहिक रूप से नवसंस्येष्टि अर्थात् नई फसल के अन्न से वृहद् यज्ञ करना पूर्णतया वैज्ञानिक था। इसी बात का विकृत रूप लकड़ी के ढेर जलाना है।
गुलाब जल अथवा इत्र का आदान-प्रदान करना मधुर सामाजिकता का परिचायक था। इसी का विकृत रूप गुलाल मलना है।
ऋतु परिवर्तन पर रोगों एवं मौसमी बुखार से बचने के लिए टेसू के फूलों का जल छिड़कना औषधि रूप था। इसी का विकृत रूप रंग फेंकना है।
प्रसन्न होकर आलिंगन करना एवं संगीत-सम्मेलन करना प्रेम तथा मनोरंजन के लिए था। इसी का विकृत रूप हुल्लड़ करना और स्वांग भरना है।
कीचड़ फेंकना, वस्त्र फाड़ना, मद्य एवं भंग का सेवन करना आदि तो असभ्यता के स्पष्ट लक्षण हैं।
इस महत्वपूर्ण उत्सव को इसके वास्तविक अर्थ में ही देखना एवं मानना श्रेयस्कर है।
विकृतियों से बचना तथा उनका निराकरण करना भी भद्र पुरुषों का कर्त्तय है।
https://www.youtube.com/watch?v=A2xszpY95lg&list=WL&index=35
Kashipu stands for material objects. Hiranya means gold and stands for the absolute.
Hiranyakashipu stands for seeing the material objects as absolute.
Prahlada means supreme bliss. Supreme bliss does not come from a perfect understanding of, or
mastery over, material objects. It comes from an unconditional surrender to the spirit within, i.e.
the Supreme Lord. Thus, Prahlada symbolizes supreme bliss coming from an unconditional
surrender to Lord.
Holika comes from the root "hul", which means "to conceal". She stands for concealing the true
nature (spirit) and obviously an ally of Hiranya Kashipu (material absolutism).
Such concealment of spirit indeed has the boon of not being burnt by the low level of fire of
logic and rationalism. Material absolutism may foolishly think that such fire can finish off
supreme bliss coming from surrender.
But, when encountering the supreme bliss of surrender, fire turns into the higher fire of
discrimination and leaves it unscathed and instead finishes off the concealment of spirit!
Whatsapp forwards
आयुर्धनं शुभ्रयशोवितानं
निरामयं जीवनसंविधानम्।
समागतो होलिकोत्सवोऽयं
ददातु ते मांगलिकं विधानम्॥
भावार्थ :- इस होली के त्योहार पर आपको लंबी आयु, धन-वैभव, निर्मल यश, निरोगी जीवन और सम्मान मिले। यह होली आपको मंगलमय अधिष्ठान प्रदान करे।
होली के पावन पर्व पर आपको और आपके परिवार को रंगमय हार्दिक शुभकामनाये एवम् बधाई !!
भगवान आपके जीवन में होली के खूबसूरत रंगों की तरह उत्साह और उमंग के सभी रंगो का समावेश करे !!
इन्ही मंगलकामनाओं के साथ होली की रंगों भरी उमंगो भरी हार्दिक शुभकामनाये ll
अयं होलीमहोत्सवं भवत्कृते भवत्परिवारकृतेच
क्षेमस्थैयर्य- आयु-आरोग्य-ऐश्वर्य-अभिवृद्धिचकारक : भवतु|
होलकिया: हार्दिकशुभाशया:||
Ayam Holi Mahotsav: Bhavatkrete Bhavatparivarkrite Cha Kshemasthairya Ayuh: Arogya Aishwarya Abhivriddhikaraka: Bhavatu Apchi Shree Sadgurukripa Prasaden Sakaldukhanivritti: Spiritual Progress: Sri Bhagavatraptih Cha Bhavatu Iti"* May this holy festival of Holi be filled with happiness, prosperity, opulence, health, love, brotherhood, self-promotion, God's grace and all the troublesome factors and infinite happiness for you and your family!
⚜️🔱🌹🥀🌺🌸🌼🌞🌷💐
पारस्परिक द्वेषभाव का अंत करने का द्योतक पावन रंगोत्सव संपूर्ण मानव जाति को निरोगिता प्रदान करे।
सभी का हृदय गंगाजल के समान निर्मल, शुद्ध एवं पावन बने।
समस्त जनों के हृदय में भक्त प्रहलाद के सदृश भगवद्भक्ति के सुविचार उत्पन्न होते रहें।
हमारे देश की संस्कृति पुरातन काल की भांति अनुकरणीय रहे।
भांति-भांति के रंगों से पारस्परिक स्वागत सत्कार व अभिनंदन करते हुए हम समस्त विश्व की मंगल कामना करें।
ऐसे मनोभावों के साथ आप एवं आपके परिवार को होली की कोटिशः शुभेच्छाएं। 💐💐
होली की हर्षित बेला पर खुशियाँ मिले अपार... सफलताएं नित नयी मिलें बधाई बारम्बार... मंगलमय हों काज आपके सुखी रहे परिवार...
स्नेह वंदन
जब घर रंगे जाए
तो दिपावली '
ओर जब घरवाले रंगे जाए
तो होली ।
जब घर में दिपक जलाए जाए
तो दिपावली '
और
जब बाहर चौक में अग्नि जलाए
तो होली ।
एक में अग्नि ( प्रकाश ) है ।
एक में जल है ।
दिपावली भगवान का त्यौहार हैं
तो होली भक्त का त्यौहार है ।
जब बाहर रोशनी हो '
तो दिपावली
ओर
जब अन्तर्मन में रोशनी हो
तो ----होली ।
आपको रंगोत्सव होली की शुभकामनायें
महा कवि नीरज की कविता....
करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है
किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें
कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है
कभी खोलो अचानक , आप अपने घर का दरवाजा
खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है
तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है
हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है
बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है
अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'नीरज'
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं🙂🌹🙏🏻
ऐसा फेंका रंग
कि केसर-केसर गगन हुआ
तनमन भीगा भीगा फागुन
मन सतरंग हुआ
बढ़े समंदर कोलाहल के
नाच उठे मन-मोर
तार स्वरों में फाग गूँजता
जिसका ओर न छोर
ऐसी बाजी चंग
कि सरगम-सरगम मगन हुआ
तनमन भीगा, भीगा फागुन
मन सतरंग हुआमित्र-मंडली,
आवाजाही किस्सागोई की
धीरे धीरे सीझ रही है
गमक रसोई की
ऐसे मिले स्वजन
कि आनंद आनंद भुवन हुआ
तनमन भीगा, भीगा फागुन
मन सतरंग हुआ
इत्र फुलेल अबीर, अबरक से
रंग रंगीले हैं
औ' गुलाबपाशों को थामे
सजे सजीले हैं
ऐसी उड़ी सुगंध
कि चंदन-चंदन पवन हुआ
तनमन भीगा, भीगा फागुन
मन सतरंग हुआ
सालों साल चले यह मौसम
खुशियाँ साथ रहे
सारे पकवानों के संग में
गुझियाँ साथ रहें
सुख की उड़े पतंग
कि ज्यों उपवन में मस्त सुआ
तनमन भीगे, भीगे फागुन
सबको यही दुआ*
होली की रंग-बिरंगी शुभकामनाएं!
आपको व आपके परिवार को ह्र्दयतल की गहराइयों से प्रेम , भाईचारे एवं समरसता के प्रतीक रंगो के त्यौहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
होली के इस अवसर पर ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए साथ ही वैभव , ऐश्वर्य , उन्नति , प्रगति , आदर्श , स्वास्थ्य , प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ ही आजीवन आप जीवन के पथ पर गतिमान रहे तथा राष्ट्र व समाज हित मे सतत आपका सहयोग बना रहे
होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिले अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार ||
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार |
उत्साह. बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार ||
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार |
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार ||
करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है
किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें
कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है
कभी खोलो अचानक , आप अपने घर का दरवाजा
खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है
तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है
हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है
बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है
अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'नीरज'
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है
जब घर रंगे जाएं तो दीपावली '
ओर जब घरवाले रंगे जाएं तो होली ।
जब घर में दिपक जलाए जाएं तो दीपावली '
और जब बाहर चौक में अग्नि जलाएं तो होली ।
एक में अग्नि ( प्रकाश ) है ।एक में जल है ।
दीपावली भगवान का त्यौहार हैं तो होली भक्त का त्यौहार है ।
जब बाहर रोशनी हो ' तो दीपावली
ओर जब अन्तर्मन में रोशनी हो तो ---- होली ।
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आपको एवं आप के परिवार को रंगारंग पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली का यह त्यौहार आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं विभिन्न रंगों की तरह विभिन्न खुशियाँ लेकर आये l
*इस अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिशीलता प्रदान करे।
फागु के भीर अभीरन तें गहि,
गोविंदै लै गई भीतर गोरी ।
भाय करी मन की पदमाकर,
ऊपर नाय अबीर की झोरी ॥
छीन पितंबर कंमर तें,
सु बिदा दई मोड़ि कपोलन रोरी ।
नैन नचाई, कह्यौ मुसक्याइ,
लला ! फिर खेलन आइयो होरी ॥
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
"ईश्वर से प्रार्थना है कि यह रंगों का त्यौहार होली- आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि और अपार खुशियाँ के रंग से भर दें।"
होली पर्व शुभ हो
हे पवित्र आत्माओ ! आज होली पर्व आ गया है। महर्षि दयानन्द सरस्वती के इस महान् उपदेश कि-
" प्रत्येक को अपनी ही उन्नति में सन्तुष्ट न रहना चाहिये किन्तु सबकी उन्नति में अपनी उन्नति समझनी चाहिये "
में होली का पावन सन्देश दृष्टिगोचर होता है।आओ हम सब मिलकर स्वस्थ अमोद प्रमोद के साथ नये अधपके अन्नों से यज्ञ करके होली को मनोहर रूप में मनायें। जिससे कि धरा पर कहीं भी ईर्ष्या, द्वेष, मनमुटाव न रहकर सर्वत्र सुख-शान्ति की गंगा का प्रवाह बह चले ।
अप्रैल फूल" किसी को कहने से पहले इसकी वास्तविक सत्यता जरुर जान ले.!!
पावन महीने की शुरुआत को मूर्खता दिवस कह रहे हो !!
पता भी है क्यों कहते है अप्रैल फूल (अप्रैल फुल का अर्थ है - हिन्दुओ का मूर्खता दिवस).??
ये नाम अंग्रेज ईसाईयों की देन है. मुर्ख हिन्दू कैसे समझें "अप्रैल फूल" का मतलब
बड़े दिनों से बिना सोचे समझे चल रहा है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल ???
इसका मतलब क्या है.?? दरअसल जब ईसाइयत अंग्रेजो द्वारा हमे 1 जनवरी का नववर्ष थोपा गया तो उस
समय लोग विक्रमी संवत के अनुसार 1 अप्रैल से अपना
नया साल बनाते थे, जो आज भी सच्चे हिन्दुओ द्वारा मनाया जाता है, आज भी हमारे बही
खाते और बैंक 31 मार्च को बंद होते है और 1 अप्रैल से शुरू होते है, पर उस समय जब भारत गुलाम था तो ईसाइयत
ने विक्रमी संवत का नाश करने के लिए साजिश करते हुए 1 अप्रैल को मूर्खता दिवस "अप्रैल फूल" का नाम
दे दिया ताकि हमारी सभ्यता मूर्खता लगे
अब आप ही सोचो अप्रैल फूल कहने वाले कितने सही हो आप.?
यादरखो अप्रैल माह से जुड़े हुए इतिहासिक दिन और त्यौहार
- हिन्दुओं का पावन महिना इस दिन से शुरू होता है (शुक्ल प्रतिपदा)
-हिन्दुओ के रीति -रिवाज़ सब इस दिन के कलेण्डर के अनुसार बनाये जाते है। - आज का दिन दुनिया को दिशा देने वाला है।
अंग्रेज ईसाई, हिन्दुओ के विरुध थे इसलिए हिन्दू के त्योहारों को मूर्खता का दिन कहते थे और आप
हिन्दू भी बहुत शान से कह रहे हो.!!
गुलाम मानसिकता का सुबूत ना दो अप्रैल फूल लिख के.!!
अप्रैल फूल सिर्फ भारतीय सनातन कलेण्डर, जिसको पूरा विश्व फॉलो करता था उसको भुलाने और
मजाक उड़ाने के लिए बनाया गया था।
1582 में पोप ग्रेगोरी ने नया कलेण्डर अपनाने का फरमान जारी कर दिया जिसमें 1 जनवरी को नया साल का प्रथम दिन बनाया गया।
जिन लोगो ने इसको मानने से इंकार किया, उनको 1 अप्रैल को मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे
1 अप्रैल नया साल का नया दिन होने के बजाय मूर्ख दिवस बन गया।
आज भारत के सभी लोग अपनी ही संस्कृति का मजाक उड़ाते हुए अप्रैल फूल डे मना रहे है।
Happy Holi to all those who celebrate. The following is for those who do not know about this festival.
Holi is a two-day Hindu festival. The first day is called Holika Dahan(bonfire). It symbolizes the victory of good and truth over evil and false. People get rid of their impurities, negative thoughts, habits, wrongdoings, etc., by giving these to fire. After getting rid of these bad qualities, people welcome new and good attributes.
Om Vishwani dev Savitar duritani parasuva
Yad bhadram tanna asuva
The Creator of the Universe, please remove all forms of vices and sorrows from us. Please give us those qualities that are good and noble.
ॐ विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव । यद् भद्रं तन्न आ सुव
हे सब सुखों के दाता ज्ञान के प्रकाशक सकल जगत के उत्पत्तिकर्ता एवं समग्र ऐश्वर्ययुक्त परमेश्वर! आप हमारे सम्पूर्ण दुर्गुणों, दुर्व्यसनों और दुखों को दूर कर दीजिए, और जो कल्याणकारक गुण, कर्म, स्वभाव, सुख और पदार्थ हैं, उसको हमें भलीभांति प्राप्त कराइये।
The second day is called Dulehti. On this day, people apply color on each other in the morning. They wear new or clean clothes in the evening, socialize, exchange sweets, etc. The application of varieties of colors on people makes them look similar. The differences in age, skin color, status, etc., disappear, and everyone looks the same, representing equality and unity. People only see the divine in each other.
1) यह होली का उत्सव आप पावन आत्माओं के पावन बनने की विधि का यादगार है। क्योंकि आप सभी नम्बरवार पावन आत्मायें बाप के याद की लग्न की अग्नि द्वारा सदा के लिए अपवित्रता को जला देते हो। इसलिए पहले जलाने की होली मनाते हैं, फिर रंग की होली वा मंगल मिलन मनाते हैं।
जलाना अर्थात् नाम-निशान समाप्त करना। वैसे किसको नाम-निशान से खत्म करना होता है तो क्या करते हो...? जला देते हैं। इसलिए रावण को भी मारने के बाद जला देते हैं। यह आप आत्माओं का यादगार है। अपवित्रता को जला दिया अर्थात् पावन होली (Holy) बन गये।
बापदादा सदैव सुनाते ही हैं कि ब्राह्मणों का होली मनाना अर्थात् होली (पवित्र) बनना। तो यह चेक करो कि अपवित्रता को सिर्फ मारा है या जलाया है...? मरने वाले फिर भी जिन्दा हो जाते हैं, कहाँ-न-कहाँ श्वाँस छिपा रह जाता है। लेकिन जलना अर्थात् नाम-निशान समाप्त करना। इसको कहते हैं - श्रेष्ठ पावन आत्मा।
2) होली जलाई भी जाती है और मनाई भी जाती है। पहले जलाई जाती है, फिर मनाई जाती है। होली मनाना अर्थात् कुछ जलाना और कुछ मनाना। जलाने के बिना मनाई नहीं जाती। तो दृढ़ संकल्प की अग्नि द्वारा पहले अपनी कमज़ोरी को जलाना है, तब मनाने की मौज अनुभव कर सकेंगे। अगर जलाया नहीं तो मनाने की मौज का अनुभव सदाकाल नहीं रहेगा।
होली शब्द में जलाना भी है, मनाना भी है। दोनों ही अर्थ हैं। होली शब्द तो पक्का है ना...? तो होली अर्थात् हो ली, बीती सो बीती। जो बात गुज़र गई उसको कहते हैं - हो ली ... जो होना था, वह हो ली। तो बीती को बीती करना माना होली जलाना। और जब बाप के सामने आते हो तो कहते हो मैं बाप की हो ली, हो गई। तो मनाया भी और हो ली, बीती सो बीती। बीती को भूल जाना, यह है जलाना। तो एक ही होली शब्द में जलाना और मनाना है। गीत गाते हो ना मैं तो बाप की हो ली। पक्के हो ना...?
3) आप बच्चों की जो इस संगमयुग में प्रैक्टिकल जीवन बनी है, उस एक-एक जीवन की विशेषता का यादगार दुनिया वाले उत्सव के रूप में मनाते रहते हैं। आप सभी ने अपने जीवन में पवित्रता की होली मनाई है, हर आध्यात्मिक रहस्य को दुनिया वालों ने स्थूल रूप दे दिया है, क्योंकि बाॅडी काॅनशयस (body conscious) हैं ना। आप सोल काॅनशयनेस (soul conscious) वाले हैं, आध्यात्मिक जीवन वाले हैं और वह बाॅडी काॅनशयनेस वाले हैं। तो सब स्थूल रूप ले लिया...!
आपने योग अग्नि द्वारा अपने पुराने संस्कार-स्वभाव को भस्म किया, जलाया और दुनिया वाले स्थूल आग में जलाते हैं। क्यों...? पुराने संस्कार जलाने के बिना, ना परमात्म संग का रंग लग सकता, ना परमात्म मिलन का अनुभव कर सकते। तो आपके जीवन की इतनी वैल्यु है जो एक-एक कदम आपका उत्सव के रूप में मनाया जाता है। क्यों...? आपने पूरा संगमयुग उत्साह, उमंग की जीवन बनाई है। आपकी जीवन का यादगार एक दिन का उत्सव मना लेते हैं। तो सभी की ऐसी सदा उत्साह, उमंग, खुशी की जीवन है ना, या कभी-कभी है...? सदा उत्साह है वा कभी-कभी है?