Krishn and Radha

20230419_173242

क्या कृष्णा का राधा और गोपियों के साथ संबंध था ?

निम्नलिखित तथ्यों के आधार पर संभावना है कि यह गलत है।

  1. जन्म से पहले ही कृष्ण का जीवन खतरे में था. उन्होंने बचपन में कई राक्षस के साथ संघर्ष किया। एक व्यक्ति जो अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहता है और दूसरों को राक्षस से बचाता है, वह रास लीला के लिए समय कब प्राप्त करने वाला है? Krishna was busy fighting injustice and protecting his people.

  2. मुझे नहीं लगता कि उस समय की संस्कृति ने इसकी अनुमति दी थी। उसके माता-पिता को आपत्ति क्यों नहीं होगी? राधा और गोपियों के माता-पिता इसे क्यों सहन करेंगे?

  3. कृष्ण केवल 12 वर्ष तक गोकुल / वृंदावन में रहे। उन्होंने उस स्थान को छोड़ दिया जब वह 12 वर्ष के थे। He never came back to Vrindavan. यह अवास्तविक है कि ऐसा युवा लड़का गोपियों के साथ रास लीला करेगा।

Nand and Yashoda moved from one place to another. Krishna lived with them in different locations. Distance from his home to Radha's birthplace ( Barsana) was many km. It was impossible for him to meet Radha daily or for Radha to come to see him frequently.

  1. कृष्ण ने गुरुकुल में अपनी शिक्षा ग्रहण की। Sandeepani ashran in Avantikapur or Ujjain. He was initiated by Gargi Muni.

  2. महाभारत और गीता में कहीं भी राधा का उल्लेख नहीं है।

  3. कृष्ण रुक्मणी से क्यों शादी करेंगे और राधा से नहीं?

  4. कृष्ण कभी राधा की तलाश में क्यों नहीं गए?

  5. महाभारत में कोई भी इस रास लीला के बारे में कभी बात क्यों नहीं कहता। यहाँ तक कि गुरु भी कृष्ण के चरित्र और निष्ठा की प्रशंसा करते थे।

  6. यहां तक कि शिशुपाल ने कृष्ण के लिए इस तरह के चरित्र का उल्लेख नहीं किया। Shishupal never said that Krishn was makhan chor or that he did wrong with Kubja daasi (as described in Vaivrta puran). He never accused Krishna of Rasslila and having an affair with Radha. He never blamed him of stealing gopis clothes.

  7. किसी प्राचीन मंदिर में कृष्ण-राधा मूर्ति नहीं हैं। केवल तुलनात्मक रूप से नए मंदिरों में कृष्ण-राधा मूर्ति हैं
    Almost all temples before the 13th century have Krishna alone (without Radha).

    1. Krishna and Rukmini practiced abstinence for 12 yrs to get their son, Pradhuman. A person who practiced abstinence with his wife for 12yrs, will do rasslila and steal clothes?

Krishna's wife is Rukmani. Singing glories of Krishn – Radha and offering prayers to them is not representative of our culture. Ours is Sudarshan Chakra Dhari Krishn.

As per Mahabharat, Krishna had one wife, and her name was Rukmini. Mahabharat, Bhagavatam (written in 1800 BCE), Vishnu Puran, and Hari Vamsa puran do not have Radha's name. The 10th chapter in Bhagwatam has the word AnaaRadhitey. Most likely, this was used as Radha or Rahitey later on. If Mahabharat can mention two queens of Pandu, Drtarashtra's child from his maid, Niyog practice, more than one wife of Arjun, then why will it shy mentioning Radha's name? Krishna was not scared of anyone. If he wanted, he could have kept Radha with him. There was no one to stop him.

The first time Radha's name comes in Geet Govindam of Jayadev and then in Bhagwat of Bopadev. After that, this name appears in Brahm Vyavarta puran. Sri Garg Samhita, Padam puran, Narad puran, Adi puran, Matsya puran, Skand puran, Devi Bhagwat, etc. books attest to the existence of Radha. However, all these texts were written later on. Some believe that Rishi Ved Vyas wrote Purans. If it is true, then why will he not mention Radha in Mahabharat? Why will he write about Radha in Purans only?
There is no consensus on who wrote Purans. Some say that Brahma wrote Purans, some think that Rishi Ved Vyas wrote these, and others believe that different rishis wrote different Purans.

Myth or truth- Krishna had 16,000 Raaniwives.
Mahabharat says that Krishna had one wife and her name was Rukmini. The number 16,000 comes from texts which are not trustworthy. Ask yourself- can anyone have 16,000 wives?

Myth or truth- Krishna used to do Raas Leela, and he stole Gopis's clothes when they were busy taking bath in sarover.
Krishna was moving around in his childhood and fighting with Rakshasas. Then he went to Gurukul. From there, Krishna went to Mathura, Hastinapur, and many other states. When did he get time to do this Raas Leela? This concept is the gift of distorted texts. Rishi Dayanand never acknowledged these texts. Maharishi Dayanand said that Shri Krishn life was of a Aapt Purush, one who never does anything wrong in his life ( from birth to death).
Shri Krishn practiced Brahmcharya for 12 yrs after his marriage with Rukmani. It is unbelievable that a person of this character will do Rass leela with Gopis.

Even pro-Radha people who pray to Radha Krishn do not accept premarital/extramarital affairs in real world. In the real life, they do not have any respect for a person of this character. Is this not a paradox? How is it possible that you pray to Radha Krishn but do not want your son, brother, father, husband, etc. do Ras Leela? Will you emulate Makhan chor and rasleela characters in your own life? Will you like your daughter or sisters to be like Radha? If not then, what is the reason to offer prayers to Radha and say Radhe Radhey?

If Radha was real then why no one knows what happened to her when Krishn left Vrindavan?

Bhishm Pitamah said that in this manushya lok, there is no one better than Shri Krishna. Krishn knows Ved Vedang, has the best character, thoughts, knowledge of scriptures and weapons. Shri Krishna was selected for Agra pooja for Rajsuyua Yagn.

In Mahabharat, Rishi Ved Vyas described three qualities of Krishn:
1.अच्युत :- कभी धर्म / कर्तव्य नही छोड़ा, अतः राधा / रासलीला is fake, अतः माखनचोर is fake. Krishn was selected for Agra pooja in Rajsuy Yagn.
2.विश्वविजेता :- Therefore रणछोड़ is fake. Krishn never lost any battle. He left for Dwarka after winning his last battle. In that era no one got Viswavijeta title except Shri Krishn. Arjun, Dron, Bhishm, Ashwathana, Bheem, etc. no one got this title.
3.योगेश्वर :- योग का एक नियम होता है अस्तेय अर्थात चोरी नही करना, अतः माखनचोर is wrong. Krishn never lied and stole anything. When Uttra gave birth to unconscious Parikshit then Krishn said that if never lied even in joke then please Parikshit be revived. Parikshit regained consciousness.
ये तीन गुण स्वयं महर्षि वेदव्यास जी ने महाभारत मे बताये है जो श्रीकृष्ण के समकालीन थे

Achyut Shri Krishn
Achyut%20Sri%20Krishn

Vishwajeet Shri Krishn
Vishwajeet%20Krishn

Yogeshwar Shri Krishn
Yogeshwar%20Krishn

Pro Radha people firmly believe in the existence of Radha. They say that in Veds, there is mention of the word Radha and that she is the daughter of Vrishbhanu. However, Veds are from the beginning of creation, and the Krishna era was approximately 5000 yrs back. Also, people who believe in Radha's existence differ in their version. Some say that Radha was of the same age as Krishna, some think that she was older than Krishna, and some even say that Radha was Krishna's relative (Mami). Some say that Radha was daughter of Vrishbhanu and some say that she was created by Krishn from his body.

Pro Radha people even give names of Radha's friends e.g. Lalita, Vishakha, Chitralekha, Sudevi, Rangdevi, Tung vidya, Champaklata, and Indulekha. Some places associated with Radha are, Barsana, Sanket van, Radha Kund on Govardhan, Maan Sarovar, Peele Pokhar, Kusum Sarovar, Sewa Kunj, etc.

Pro Radha people ask that how can so much description be false. They keep mentioning different books which have Radha's name and Krishna- Radha Raas Leela. What makes people all over India still worship Krishn- Radha? Why does a Hindu greet others with Radhe Radhe or Radhe Krishna? How come so many Hindu temples have Krishn- Radha as the main Vigraha?

Krishn was born on July 27th, 3112 BCE. This period is the sandhi of dwapar and kalyug.
He was born at midnight on the Krishan paksha Ashtami day of Shravan month. At that time, the moon was in the Vrishabh Nakshatra, near Rohini.
Sri Jayanthi or Janmashtami is the festival for the celebration of Krishna's birth. The year 2021 is 5133rs years from his birth.
In 3067 BCE, Krishna went to Hastinapur. Kurushetra war began.
In 3031 BCE, Krishna left his body.
Kurushetra yudh happened when Krishn was 45 yrs of age. Krishn left this earth when he was 81 yrs old.

People call Krishna by various names. Some are-

  • Krishna Kanhaiyya in Mathura
  • Jagannath in Odisha
  • Vithobha in Maharashtra
  • Srinath in Rajasthan
  • Dwarakadheesh in Gujarat
  • Guruvayurappan in Kerala

Prime events during Krishna's life:

  • Kans vadh
  • Killing of Rakshashas
  • Goverdhan parvat
  • Kalinga Nardhana- Dance on Kaliya Naag
  • Kurushetra war
  • Gita--It is conversation between Shri Krishn and Arjun in the battlefield of Kurushetra. It has 18 chapters and 700 shloks. Main teaching of Bhagwat Gita is -Do not worry. Do your karm or duty without attachment to the fruits of action.

Different Krishna:

  1. Devakiputra Krishna
  2. Krishna Dwaipayana-- Rishi Vedvyas
  3. Draupadi's childhood name was Krishanaa
  4. Krishanaveni or Krishna river in Andhra Pradesh
  5. Krishna paksha
  • Viswaroop Krishna
  • Yogeshwar krishna
  • Bal Krishna
  • Achyut Krishna
  • Vishwajeet Krishna
  • Devki nandan krishn

Krishna Is Sudama's friend, Karm Yogi, Yogeswar, and Great warrior.

Where did Krishna live?

Naṅda and Yashoda never stayed permanently at a place. They moved to different places in Brij Bhoomi. Brijbhoomi, Brij Mandal, or 84 kos is the area where Krishna spent his childhood. Gokul, Brindavan, and Nandgaon are in Brij Bhoomi. This area has twelve Mahavans, 24 upa-vans, many Kunds, Sarovars, ghats, and some hills.
The 12 Mahavans are- Madhuvan, Talavan, Kumudvan, Bahulavan, Kamavan, Khadiravan, Vrindavan, Bhadravan, Bhaṇḍiravan, Belavan, Lohavan, and Mahavan.
The 24 Upa-Vans are- Gokul, Govardhan, B/Varsana, NandGram, Saaket, Paramadra, Aḍinga(Aringa), Sessai, Mat, Unchagram, Kelavan, Shri kund, Gandharvan, Parsoli, Bilchhu, Bacchavan, Adibadri, Karahla, Ajnokh, Pipaṣa-Van (Pisaya), Kokilavana, Dadhigram, Kotavan, and Ravala.

Krishna killed Putana, Trinivatra, Saktasur, Bakasur, Aghasur, Vatsasur, Dhenuka, Arista, Kesi, Vyomasur,Kuvalyapida,Chanura, Sankhsur, and Kans. He defeated Jarasangh, Kaliya Naag, and swallowed the Davanala(forest fire) at Munjaraṇya or Bhandiravan.

Guruvayupur is the oldest Krishna Mandir.

वसुदेव सुतम् देवं कंस चाणूर मर्दनम्।
देवकी परमानन्दम् वन्दे कृष्णं जगद्गुरु।

20180822_100001

कृष्ण उठत, कृष्ण चलत, कृष्ण शाम-भोर है।
कृष्ण बुद्धि,कृष्ण चित्त,कृष्ण मन विभोर है
कृष्ण रात्रि,कृष्ण दिवस,कृष्ण स्वप्न-शयन है।
कृष्ण काल,कृष्ण कला,कृष्ण मास-अयन है॥
कृष्ण शब्द, कृष्ण अर्थ, कृष्ण ही परमार्थ है।
कृष्ण कर्म, कृष्ण भाग्य, कृष्ण ही पुरुषार्थ है॥
कृष्ण स्नेह, कृष्ण राग, कृष्ण ही अनुराग है।
कृष्ण कली, कृष्ण कुसुम, कृष्ण ही पराग है॥
कृष्ण भोग, कृष्ण त्याग, कृष्ण तत्व-ज्ञान है।
कृष्ण भक्ति, कृष्ण प्रेम, कृष्ण ही विज्ञान है॥
कृष्ण स्वर्ग, कृष्ण मोक्ष, कृष्ण परम साध्य है।
कृष्ण जीव,कृष्ण ब्रह्म, कृष्ण ही आराध्य है !!

Krishna was born in the darkness of the night, into the locked confines of a jail.
However, at the moment of his birth, all the guards fell asleep, the chains were broken and the barred doors gently opened.
Similarly, as soon as Krishna ( Chetna, Awareness ) takes birth in our hearts, all darkness ( Negativity ) fades.
All chains ( Ego, I, Me, Myself ) are broken.
And all prison doors we keep ourselves in ( Caste, Religion, Profession, Relations etc ) are opened.
And that is the real Message And Essence of Janmashtmi.

Janmastami

Krishn names:

  • Achutam
  • Balgopal
  • Bansilal
  • Banwari
  • Bihari
  • Brijmohan
  • Brijnandan
  • Damodar
  • Devakinandan
  • Dwarkadheesh
  • Eknath
  • Ghanshyam
  • Giridhar
  • Gobind
  • Gopal
  • Govind
  • Hari
  • Harihar
  • Jagannath
  • Janardan
  • Kanha
  • Kanhaia
  • Keshav
  • Kishan
  • Kishor
  • Krishn
  • Madhav
  • Madhusudan
  • Manmohan
  • Manohar
  • Meghashyam
  • Mohan
  • Mukund
  • Murari
  • Murlidhar
  • Nath
  • Nand kishor
  • Nandlal
  • Narayan
  • Natwar
  • Nilesh
  • Niranjan
  • Nityanand
  • Purushottam
  • Shyam
  • Sudarshan
  • Thakur
  • Vanmali
  • Vasudev
  • Vishveshwara
  • Vitthal
  • Yaduraj
  • Yogeshwar

क्या है कृष्ण होने के मायने ?

♦️पहली गाली पर 'सर काटने' की शक्ति होने बाद भी; यदि 99 और गाली सुनने का 'सामर्थ्य' है, तो वो कृष्ण है।
♦️'सुदर्शन' जैसा शस्त्र होने के बाद भी; यदि हाथ में हमेशा 'मुरली' है, तो वो कृष्ण है।
♦️'द्वारिका' का वैभव होने के बाद भी; यदि 'सुदामा" मित्र है, तो वो कृष्ण है।
♦️'मृत्यु' के फन पर मौजूद होने पर भी; यदि 'नृत्य' है तो, वो कृष्ण है।
♦️'सर्वसामर्थ्य' होने पर भी; यदि 'सारथी' है, तो वो कृष्ण है।

coloring1

coloring2

coloring3

coloring4

coloring5

coloring6

coloring7

coloring8

coloring9

coloring10

coloring11

coloring12

coloring13

coloring14

coloring15

coloring16

coloring17

coloring18

coloring19

coloring20

coloring21

coloring22

coloring23

coloring24

coloring25

coloring26

coloring27

coloring28

coloring29

coloring30

coloring31

coloring32

भगवान् श्री कृष्ण को अलग अलग स्थानों में अलग अलग नामो से जाना जाता है।

  • उत्तर प्रदेश में कृष्ण या गोपाल गोविन्द इत्यादि नामो से जानते है।
  • राजस्थान में श्रीनाथजी या ठाकुरजी के नाम से जानते है।
  • महाराष्ट्र में बिट्ठल के नाम से भगवान् जाने जाते है।
  • उड़ीसा में जगन्नाथ के नाम से जाने जाते है।
  • बंगाल में गोपालजी के नाम से जाने जाते है।
  • दक्षिण भारत में वेंकटेश या गोविंदा के नाम से जाने जाते है।
  • गुजरात में द्वारिकाधीश के नाम से जाने जाते है।
  • असम ,त्रिपुरा,नेपाल इत्यादि पूर्वोत्तर क्षेत्रो में कृष्ण नाम से ही पूजा होती है।
  • मलेशिया, इंडोनेशिया, अमेरिका, इंग्लैंड, फ़्रांस इत्यादि देशो में कृष्ण नाम ही विख्यात है।
  • गोविन्द या गोपाल में "गो" शब्द का अर्थ गाय एवं इन्द्रियों , दोनों से है। गो एक संस्कृत शब्द है और ऋग्वेद में गो का अर्थ होता है मनुष्य की इंद्रिया...जो इन्द्रियों का विजेता हो जिसके वश में इंद्रिया हो वही गोविंद है गोपाल है।
  • श्री कृष्ण के पिता का नाम वसुदेव था इसलिए इन्हें आजीवन "वासुदेव" के नाम से जाना गया। श्री कृष्ण के दादा का नाम शूरसेन था..
  • श्री कृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के राजा कंस की जेल में हुआ था।
  • श्री कृष्ण के भाई बलराम थे लेकिन उद्धव और अंगिरस उनके चचेरे भाई थे,
    अंगिरस ने बाद में तपस्या की थी और जैन धर्म के तीर्थंकर नेमिनाथ के नाम से विख्यात हुए थे।
  • श्री कृष्ण ने 16000 राजकुमारियों को असम के राजा नरकासुर की कारागार से मुक्त कराया था और उन राजकुमारियों को आत्महत्या से रोकने के लिए मजबूरी में उनके सम्मान हेतु उनसे विवाह किया था।
    क्योंकि उस युग में हरण की हुयी स्त्री अछूत समझी जाती थी और समाज उन स्त्रियों को अपनाता नहीं था।।
  • श्री कृष्ण की मूल पटरानी एक ही थी जिनका नाम रुक्मणी था जो महाराष्ट्र के विदर्भ राज्य के राजा रुक्मी की बहन थी।। रुक्मी शिशुपाल का मित्र था और श्री कृष्ण का शत्रु ।
  • दुर्योधन श्री कृष्ण का समधी था और उसकी बेटी लक्ष्मणा का विवाह श्री कृष्ण के पुत्र साम्ब के साथ हुआ था।
  • श्री कृष्ण के धनुष का नाम सारंग था। शंख का नाम पाञ्चजन्य था। चक्र का नाम सुदर्शन था। उनकी प्रेमिका का नाम राधारानी था जो बरसाना के सरपंच वृषभानु की बेटी थी। श्री कृष्ण राधारानी से निष्काम और निश्वार्थ प्रेम करते थे। राधारानी श्री कृष्ण से उम्र में बहुत बड़ी थी। लगभग 6 साल से भी ज्यादा का अंतर था।
    श्री कृष्ण ने 14 वर्ष की उम्र में वृंदावन छोड़ दिया था।। और उसके बाद वो राधा से कभी नहीं मिले।
  • श्री कृष्ण विद्या अर्जित करने हेतु मथुरा से उज्जैन मध्य प्रदेश आये थे। और यहाँ उन्होंने उच्च कोटि के ब्राह्मण महर्षि सान्दीपनि से अलौकिक विद्याओ का ज्ञान अर्जित किया था।।
  • श्री कृष्ण की कुल 125 वर्ष धरती पर रहे । उनके शरीर का रंग गहरा काला था और उनके शरीर से 24 घंटे पवित्र अष्टगंध महकता था।
    उनके वस्त्र रेशम के पीले रंग के होते थे और मस्तक पर मोरमुकुट शोभा देता था।
    उनके सारथि का नाम दारुक था और उनके रथ में चार घोड़े जुते होते थे। उनकी दोनो आँखों में प्रचंड सम्मोहन था।
  • श्री कृष्ण के कुलगुरु महर्षि शांडिल्य थे।
  • श्री कृष्ण का नामकरण महर्षि गर्ग ने किया था।
  • श्री कृष्ण के बड़े पोते का नाम अनिरुद्ध था जिसके लिए श्री कृष्ण ने बाणासुर और भगवान् शिव से युद्ध करके उन्हें पराजित किया था।
  • श्री कृष्ण ने गुजरात के समुद्र के बीचो बीच द्वारिका नाम की राजधानी बसाई थी। द्वारिका पूरी सोने की थी और उसका निर्माण देवशिल्पी विश्वकर्मा ने किया था।
  • श्री कृष्ण को ज़रा नाम के शिकारी का बाण उनके पैर के अंगूठे मे लगा वो शिकारी पूर्व जन्म का बाली था,बाण लगने के पश्चात भगवान स्वलोक धाम को गमन कर गए।
  • श्री कृष्ण ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अर्जुन को पवित्र गीता का ज्ञान रविवार शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन मात्र 45 मिनट में दे दिया था।
  • श्री कृष्ण ने सिर्फ एक बार बाल्यावस्था में नदी में नग्न स्नान कर रही स्त्रियों के वस्त्र चुराए थे और उन्हें अगली बार यु खुले में नग्न स्नान न करने की नसीहत दी थी।
  • श्री कृष्ण के अनुसार गौ हत्या करने वाला असुर है और उसको जीने का कोई अधिकार नहीं।
  • श्री कृष्ण अवतार नहीं थे बल्कि अवतारी थे....जिसका अर्थ होता है "पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान्" न ही उनका जन्म साधारण मनुष्य की तरह हुआ था और न ही उनकी मृत्यु हुयी थी।
    सर्वान् धर्मान परित्यजम मामेकं शरणम् व्रज
    अहम् त्वम् सर्व पापेभ्यो मोक्षस्यामी मा शुच--
    ( भगवद् गीता अध्याय 18 )
    श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
    हे नाथ नारायण वासुदेव

Who%20is%20Krishn

The 16 Kalas of Sri Krishna are the divine arts or attributes of Sri Krishna that makes him Purna Avatar.

  1. Daya – Compassion
  2. Dharjya – Patience
  3. Kshama – Forgiveness
  4. Nyaya – Justice
  5. Nirapeksha – Impartiality
  6. Niraskata – Detachment
  7. Tapasya – Meditation and Spiritual Powers
  8. Aparchitta – Invincibility
  9. Danasheel – Beneficience, Bestower of all wealth in the world and nature.
  10. Saundarjyamaya – Beauty Incarnate
  11. Nrityajna – Best of Dancers
  12. Sangitajna – Best of Singers
  13. Neetibadi – Embodiment of Honesty
  14. Satyabadi – Truth Itself
  15. Sarvagnata – Perfect master of all arts, such as poetry, drama, painting etc.
  16. Sarvaniyanta – Controller of All

18 दिन के युद्ध ने,
द्रोपदी की उम्र को
80 वर्ष जैसा कर दिया था ...
शारीरिक रूप से भी
और मानसिक रूप से भी
शहर में चारों तरफ़
विधवाओं का बाहुल्य था..
पुरुष इक्का-दुक्का ही दिखाई पड़ता था
अनाथ बच्चे घूमते दिखाई पड़ते थे और उन सबकी वह महारानी
द्रौपदी हस्तिनापुर के महल में
निश्चेष्ट बैठी हुई शून्य को निहार रही थी ।
तभी,
श्रीकृष्ण
कक्ष में दाखिल होते हैं
द्रौपदी
कृष्ण को देखते ही
दौड़कर उनसे लिपट जाती है ...
कृष्ण उसके सिर को सहलाते रहते हैं और रोने देते हैं
थोड़ी देर में,
उसे खुद से अलग करके
समीप के पलंग पर बैठा देते हैं ।
द्रोपदी : यह क्या हो गया सखा ??
ऐसा तो मैंने नहीं सोचा था ।
कृष्ण : नियति बहुत क्रूर होती है पांचाली..
वह हमारे सोचने के अनुरूप नहीं चलती !
वह हमारे कर्मों को
परिणामों में बदल देती है..
तुम प्रतिशोध लेना चाहती थी और, तुम सफल हुई, द्रौपदी !
तुम्हारा प्रतिशोध पूरा हुआ... सिर्फ दुर्योधन और दुशासन ही नहीं,
सारे कौरव समाप्त हो गए
तुम्हें तो प्रसन्न होना चाहिए !
द्रोपदी: सखा,
तुम मेरे घावों को सहलाने आए हो या उन पर नमक छिड़कने के लिए ?
कृष्ण : नहीं द्रौपदी,
मैं तो तुम्हें वास्तविकता से अवगत कराने के लिए आया हूँ
हमारे कर्मों के परिणाम को
हम, दूर तक नहीं देख पाते हैं और जब वे समक्ष होते हैं..
तो, हमारे हाथ में कुछ नहीं रहता।
द्रोपदी : तो क्या,
इस युद्ध के लिए पूर्ण रूप से मैं ही उत्तरदायी हूँ कृष्ण ?
कृष्ण : नहीं, द्रौपदी
तुम स्वयं को इतना महत्वपूर्ण मत समझो...
लेकिन,
तुम अपने कर्मों में थोड़ी सी दूरदर्शिता रखती तो, स्वयं इतना कष्ट कभी नहीं पाती।
द्रोपदी : मैं क्या कर सकती थी कृष्ण ?
तुम बहुत कुछ कर सकती थी
कृष्ण:- जब तुम्हारा स्वयंवर हुआ...
तब तुम कर्ण को अपमानित नहीं करती और उसे प्रतियोगिता में भाग लेने का एक अवसर देती
तो, शायद परिणाम
कुछ और होते !
इसके बाद जब कुंती ने तुम्हें पाँच पतियों की पत्नी बनने का आदेश दिया...
तब तुम उसे स्वीकार नहीं करती तो भी, परिणाम कुछ और होते ।
और
उसके बाद
तुमने अपने महल में दुर्योधन को अपमानित किया...
कि अंधों के पुत्र अंधे होते हैं।
वह नहीं कहती तो, तुम्हारा चीर हरण नहीं होता...
तब भी शायद, परिस्थितियाँ कुछ और होती ।
"हमारे शब्द भी
हमारे कर्म होते हैं" द्रोपदी...
और, हमें
"अपने हर शब्द को बोलने से पहले तोलना
बहुत ज़रूरी होता है"...
अन्यथा,
उसके दुष्परिणाम सिर्फ़ स्वयं को ही नहीं... अपने पूरे परिवेश को दुखी करते रहते हैं ।
संसार में केवल मनुष्य ही एकमात्र ऐसा प्राणी है...
जिसका
"ज़हर"
उसके
"दाँतों" में नहीं,
"शब्दों " में है...
इसलिए शब्दों का प्रयोग सोच समझकर करें।
ऐसे शब्द का प्रयोग कीजिये जिससे, .
किसी की भावना को ठेस ना पहुँचे।
क्योंकि....... महाभारत हमारे अंदर ही छिपा हुआ है ।

कृष्ण तुम पर क्या लिखूं !कितना लिखूं !
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
प्रेम का सागर लिखूं !या चेतना का चिंतन लिंखू !
प्रीति की गागर लिखूं या आत्मा का मंथन लिंखू !
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
ज्ञानियों का गुंथन लिखूं या गाय का ग्वाला लिखूं !
कंस के लिए विष लिखूं या भक्तों का अमृत प्याला लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
पृथ्वी का मानव लिखूं या निर्लिप्त योगश्वर लिखूं।
चेतना चिंतक लिखूं या संतृप्त देवेश्वर लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
जेल में जन्मा लिखूं या गोकुल का पलना लिखूं।
देवकी की गोदी लिखूं या यशोदा का ललना लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
गोपियों का प्रिय लिखूं या राधा का प्रियतम लिखूं।
रुक्मणी का श्री लिखूं या सत्यभामा का श्रीतम लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
देवकी का नंदन लिखूं या यशोदा का लाल लिखूं।
वासुदेव का तनय लिखूं या नन्द का गोपाल लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
नदियों सा बहता लिखूं या सागर सा गहरा लिखूं।
झरनों सा झरता लिखूं या प्रकृति का चेहरा लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
आत्मतत्व चिंतन लिखूं या प्राणेश्वर परमात्मा लिखूं।
स्थिर चित्त योगी लिखूं या यताति सर्वात्मा लिखूं।
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं !कितना लिखूं !
रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिंखू !

If Kans killed all siblings of Krishn then how were Subhadra and Balaram alive?

Krishna and Rukmini observed celibacy for 12 yrs before the birth of their son Pradyuman. In 12 yrs almost all of our body cells get replaced by new ones. The person becomes a new person.
Celibacy is of vaani, man, mind, and physical actions.
Swami Vivekanand, Buddha, Mahavir, and Mahatma Gandi observed celibacy.
Indra observed celibacy for 101yrs.
People who practice celibacy for 24 yrs are called Vasus, for 36 yrs are called Rudras, and for 48 yrs are called Adityas.
https://science.howstuffworks.com/life/cellular-microscopic/cell.htm

Radha%20Krishn

Who%20is%20biggest

राजा कंस के कारागार में जहाँ वासुदेव व देवकी बंदी थे, देवकी सदैव गायत्री का चिंतन करती हुई संकल्प वादिनी बनी और भगवान श्रीकृष्ण जैसे पुत्र को जन्म देने वाली हुईं, ये माताएँ कैसी महान होती हैं, जिनका मन कितना पवित्र होता है, जो कंस अन्न देता था उसको गायत्री माँ को अर्पण करके, शुद्ध संकल्प करके अर्थात् एक सौ एक गायत्री मंत्रों का पाठ करके पान करती थीं।
माता जब तू कणाद, गौतम, राम, कृष्ण जैसी महान आत्माओं को जन्म देती है तब तेरे हृदय की उदारता किस प्रकार की होगी यही विचार में नहीं आता क्योंकि हे माता! जब प्रभु तेरे गर्भ स्थल में पुत्र की रचना करते हैं तो उस समय जो सूक्ष्म यंत्र बनते हैं, ये यंत्र तेरे भाव से बनते हैं, परमात्मा उन यंत्रों को बनाने में जो द्रव्य लेता है, यह द्रव्य तो तेरे द्वारा है परंतु बनाने की शक्ति नही है, रचाने वाला तो प्रभु है, तो माता जितने ऊँचे तेरे भाव होंगें उतने ही तेरे गर्भस्थल से होने वाले हम जैसे पुत्रों के भाव भी ऊँचें होंगे। परंतु जहाँ तेरे विचारों में, तेरी रसना से जैसे रसों का स्वादन होगा तो देखो, वैसे ही रस स्वादन से प्रभु तेरे गर्भ की रचना करते हैं, यदि तू माँस का भक्षण करती है तो उसके तो परमाणु होंगे वे तमोगुणी होंगे, तो तेरे पुत्र या पुत्री का तमोगुणी चुनाव होगा। हे मेरी माता तेरे श्रृंगार पर, तेरी मानवीयता पर उस काल में आक्रमण होता है, जिस समय तू अपनी मानवीयता को और अपने वास्तविक स्वरूप को त्याग देती है।
मेरे प्यारे! आदि ऋषि मंडल मुझे स्मरण है भगवान कृष्ण का जीवन, उनका जन्म राजा कंस के कारागार में हुआ, जहाँ राजा कंस के हृदय की वेदना थी कि जन्म होते ही उसको नष्ट किया जाएगा परंतु वासुदेव और माता देवकी परमात्मा का चिंतन कर रहे थे और उनके हृदय में एक वेदना जागृत हुई, वासुदेव ने कहा- “देवी! यदि हम इस कारागार में अपने सुंदर पुत्र को जन्म दे सकते हैं तो बिना समय के उसकी मृत्यु कोई नहीं कर सकता।”
मेरे प्यारे! देखो माता देवकी और वासुदेव ने वैज्ञानिक रूपों से प्यारे पुत्र को जन्म दिया।
जब माता देवकी के गर्भ में पुनीत आत्मा का प्रवेश हो गया और पंचम माह हुआ तो माता देवकी के नेत्रों में लालिमा आ गई, नेत्रों में जब लालिमा आई तो देवकी पति देव से कहती हैं- “हे प्रभु! यह लालिमा क्यों बन गई है?” उन्होंने कहा “हमारे द्वारा ऐसी संतान का जन्म होना है जो हमें कारागार से मुक्त करा सकेगा।” ऐसा कौन कह रहा है? ऐसा वासुदेव कह रहे हैं क्योंकि वे वैज्ञानिक थे, वे अंतरात्मा से वार्ता प्रकट करते थे।
जब लालिमा बनने के पश्चात छठा माह प्रारम्भ हुआ तब देवकी अपने ही मस्तिष्क से ज्ञान की वार्ता प्रकट करने लगी, उन्होंने कहा- “हे प्रभु! मुझे ये क्या हो गया है? आज मैं मंत्रों को उच्चारण कर रही हूँ और मेरा ज्ञान उपजने लगा है
वासुदेव ने कहा- “हे देवी! यह तो पुण्य आत्मा है जो परमपिता परमात्मा की गोद से उत्सव मना कर आई है, जो नाभि में प्रवेश कर गई है, उसकी जो तरंगे हैं, उसका जो ज्ञान है, उसका समन्वय तुम्हारे मस्तिष्क से होने जा रहा है, शब्द जब महा लग्नाकता हो गया तो नेत्रों की लालिमा समाप्त हो गई और ऊर्ध्वा में ब्रह्मरन्ध से ले करके और त्रिवेणी के स्थान तक नारी की आभा में रसों का स्वादन होने लगा।
माता देवकी ने कहा- “प्रभु ये क्या हुआ?” वासुदेव कहते हैं- “हे देवी! तेरे गर्भ स्थल से योगी का जन्म होगा
माता देवकी जैसी महान माताएँ ही कृष्ण जैसे पुत्र को जन्म देती हैं क्योंकि संतान उत्पत्ति एक संकल्प है, यह एक संकल्प है कि हम ऐसी संतान को जन्म दें जो समाज को ऊँचा बनाएँ।
आहा! क्या समय था पौराणिक, समय हमारे प्राचीनतम ऎतिहासिक वैदिक धर्म का, सबसे प्राचीन भाषा- संस्कृत, प्राचीनतम ज्ञान व् विज्ञान जो हमारे चारों वेदों में समाहित है, हमारी प्राचीनतम आर्य सभ्यता
ये वो समय था, जब इस अमूल्य ज्ञान का पान करने वाला मोक्ष को प्राप्त करता था, जब इस ज्ञान का प्रकाश अखंड बहता था, जब इस ज्ञान को आत्मसात करना ही जन्म का उद्देश्य समझा जाता था। उस समय माता मदालसा जैसी माँ, अपने गर्भ में ही अपने पुत्रों को संस्कार देती थी, संस्कार भी ऐसे की पुत्र पांच साल की आयु में ही वनों को गमन कर जाते थे।
माता कौशल्या राज्य का अन्न ग्रहण नहीं करती थी, इस डर से की कहीं रजोगुण वाले अन्न से उनका पुत्र, राज्य के लोभ में ना पड़ जाए और देखो उन्होंने जन्म दिया श्री राम को।
भगवान् श्रीकृष्ण जी के जन्मदिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें।
योगिराज भगवान श्रीकृष्ण की जय


भगवान् श्री कृष्ण पर्जन्य नाम के ब्रह्मचारी कहलाते थे और सोलह हजार वेद की ऋचायें उनके कंठस्थ थीं, हर समय वे इन ऋचाओं में मुग्ध रहा करते थे। उनकी पत्नी रुक्मणि उनसे कहा करती थी कि प्रभु! आप तो हर समय इन वेद रूपी गोपिकाओं में रमण करते रहते हैं तो उस समय भगवान् कृष्ण कहा करते थे हे देवी! परमात्मा ने इस वेद रूपी अमूल्य प्रकाश को जानने ले लिए मुझे उत्पन्न किया है। आज इस प्रकाश को जानना है जिनको जानकर मानव मुग्ध हो जाता है और उसके द्वारा वेद की भावनाएँ उत्पन्न होकर संसार सागर से पार हो जाता है।

आज का यह तथाकथित आधुनिक काल का ऐसा मत है, भगवान् कृष्ण के सम्बन्ध में कि उनकी सोलह हजार गोप-गोपिकाएँ थीं। जिसमें सत्यभामा, रुक्मणि आदि आठ पटरानी कहलाती थी। जिनके साथ वे विनोद करते थे।

वास्तविक्ता में भगवान् कृष्ण आठ चक्रों को जानते थे, आठों चक्रों को जानकर आठों सिद्धियों को जानते थे और सोलह हजार वेद मंत्रों के गोपनीय विषयों को जानते थे। वे सदैव उनमें विनोद करते रहते थे। उन गोपनीय विषयों को षोडश कलाओं में नियुक्त माना गया है। इसलिए सोलह कलाएँ होती हैं, ब्रह्म की षोडश कलाएँ हैं और उन षोडश कलाओं की तरंगें होती हैं। मानव शरीर में आठ चक्र और नौ द्वार होते हैं। इसी प्रकार उन सब क्रियाकलापों को भगवान् कृष्ण जानते थे। कंस को विजय करने के पश्चात उन्होंने बारह-बारह वर्षों तक तप किया.

Krishna%20with%20five%20bodies

Book: Doorway to Eternity: Celebrating the Land of Krishna - Hardcover, Van Der Kooij, Arjuna